एप डाउनलोड करें

थाने में घुसकर भीड़ ने की हेड पुलिस कांस्टेबल की जमकर पिटाई, हुआ वीडियो वायरल

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sat, 06 Aug 2022 10:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग थाने के अंदर हेड पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर रहे हैं। वाकया शाहदरा के आनंद विहार पुलिस स्टेशन का है। जहां भीड़ पुलिस स्टेशन के अंदर घुसकर पुलिस हेड कांस्टेबल की पिटाई करते नजर आ रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वीडियो 31 जुलाई का है। 

शर्मसार करने वाली बात यह है कि पुलिसकर्मी की पिटाई कर रही भीड़ को किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। वहां मौजूद कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी आनंद विहार पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल हैं, इसके बावजूद किसी अन्य पुलिसकर्मी भी बचाव करते नहीं देखे गए। हालांकि, इस घटना के संबंध में अब तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। 

इस वीडियो के संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों की ओर से हेड पुलिस कांस्टेबल की पिटाई की गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वीडियो 31 जुलाई का है और अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ से हेड कांस्टेबल माफी मांगते नजर आ रहे हैं। हेड कांस्टेबल ने हमलावरों से उनकी पिटाई नहीं करने का अनुरोध किया, लेकिन लोगों ने उनकी पिटाई जारी रखी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next