नई दिल्ली.
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा "यह चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी. यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था जैसे सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े. क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया. लड़ाई संविधान को बचाने की थी.
लोकसभा चुनाव में अपने बेहतर परफॉर्मेंस से कांग्रेस पार्टी जोश में नजर आ रही है. रिजल्ट अभी तो फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस को अब पूरे उत्साह से लबालब है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है. मेरे दिमाग़ में पहले से ही था कि जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज किया. पार्टियों को तोड़ा और सीएम को जेल में डाला, हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से ही नहीं थी, बल्कि इन सभी जांच एजेंसियों के साथ भी थी.
जनता ने देश और संविधान को बचा लिया
राहुल ने कहा कि भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है. हमने आवाज दी और देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई.
यह चुनाव संविधान बचाने का है और हिंदुस्तान को देश के ग़रीब लोगों ने बचाया है। मज़दूरों ने गरीबों ने आदिवासियों ने इस देश को बचाया है। हम अपने वादों पर ज़रूर अमल करेंगे। हम अपने इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ मिलेंगे और फिर उनके साथ आगे की रणनीति तय करेंगे।
इस बार सात चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न हुए और मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू हुई। शुरुआती रुझानों में ही इंडिया गठबंधन की परफॉर्मेंस बेहतर दिखी। खासकर यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना कांग्रेस के लिए बेहतर साबित हुआ।