नई दिल्ली :
विनेश ने ट्वीट किया, ‘क्या डर और दहशत के माहौल में बेटियों को मिलेगा न्याय???’ उन्होंने कुछ ही देर बाद एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंसाफ की इस लड़ाई में हो रही देरी की वजह से कहीं ये बेटियां एक-एक कर हिम्मत न हार जाएं??? भगवान सभी को हिम्मत दें।’ बता दें कि इससे पहले नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा था कि उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए क्योंकि वह उनके साथ हिसाब बराबर करना चाहते थे। लड़की के पिता ने कहा था कि वह बृजभूषण को अंडर 17 एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में अपनी बेटी की हार के लिए जिम्मेदार मानते हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने खेल मंत्री के साथ 6 घंटे चली बैठक में 15 जून तक FIR पर चार्जशीट दाखिल करने और 30 जून तक WFI के चुनाव कराने की मांग की थी। इसके साथ ही तब तक उन्होंने प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई थी। अनुराग ठाकुर ने कहा,‘हमने खिलाड़ियों को जो भी आश्वासन दिये हैं, हम पूरा करेंगे । 15 जून तक चार्जशीट दाखिल हो जाएगी । उसके बाद जो भी फैसला लेना होगा, वह अदालत लेगी । चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत जो भी फैसला सुनायेगी, उसके मुताबिक कार्रवाई होगी।’