दिल्ली । भारत देश में कोरोना वायरस अपने विकराल रूप से लोगों को चपेट में लेता जा रहा है। देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। चिंता की बात ये है कि हम कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की लिस्ट में दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पिछले चार दिनों में रोजाना देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है और प्रतिदिन के हिसाब से 5000 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के चलते भारत अब ईरान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में 10 वें पायदान पर पहुंच गया है। अगर इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते रहे तो भारत जल्द ही इस लिस्ट में पहली पायदान पर पहुंचने की संभावना है। भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बेहद तेजी से बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों में रोजाना लगभग 5000 से ज्यादा कोरोना के प्रकरण हर दिन सामने आ रहे हैं। शनिवार को देश में रिकॉर्ड तोड़ 6767 मामले कोरोना संक्रमण के आए। इसके साथ ही भारत अब दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमण वाले देशों की लिस्ट में दसवां देश बन गया है। ये प्रशासन और सरकार के लिए वाकई चिंता की बात है। ऐसे में व्यापारी वर्ग सरकार से मांग कर रहा हैं कि लॉक डाउन खोला जाए, हमारा व्यापार चौपट हो रहा हैं, मध्यवर्गीय परिवार हताश में जी रहा है, उनको किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही हैं, बाजार बंद है, इधर मकान का किराया, दुकान का किराया, स्कुल फीस, बिजली का बिल, राशन का खर्चा, लोन किश्त की चिंता में पहले से परेशान है। ऐसे में मध्यवर्गीय परिवार को कुछ भी सुझ नहीं रहा है कि करे तो क्या करें...क्योंकि उनकी सुनना वाला कोई हैं नहीं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...