एप डाउनलोड करें

प्राइवेट स्कूलों की भारी-भरकम फीस वसूली पर सख्त हुईं CM रेखा गुप्ता

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Wed, 16 Apr 2025 01:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली.

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को लेकर पिछले कुछ दिनों या तो ये कहें जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से ही विपक्ष यानी AAP लगातार हमला बोल रही थी. जिसके चलते दिल्ली की राजनीति और गरमाई हुई थी. आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक कह दिया था कि भाजपा सरकार में दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं और अपने हिसाब से ही फीस बढ़ा रहे है.

लेकिन आज दिल्ली की सीएम ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की बात कर रहीं है. साथ ही उन्होंने एक स्कूल की रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल करने की बात कहते हुए दिख रहीं है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर रेखा गुप्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिनमें वो स्कूलों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. दरअसल आज कुछ स्कूल के बच्चे और उनके परिजनों से सीएम रेखा गुप्ता ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की. इसी बीच उनके संज्ञान में एक मामला आया जिसमें कि स्कूल द्वारा बच्चों के परिजनों से ज्यादा फीस वसूली और फीस बढ़ोत्तरी के साथ-साथ स्कूल से निकालने की बात बताई गई.

सीएम रेखा गुप्ता ने तुरंत ही मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने अधिकारियों को तत्काल जांच और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. सीएम रेखा गुप्ता ने क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन स्कूल को नोटिस भेजने की भी बात कहीं. उन्होंने अपने अधिकारी को फोन कर कहा कि उन्हें आज सचिवालय बुलाकर बता दीजिए कि हम उनका रजिस्ट्रेशन कैंसल कर रहै है.

सीएम रेखा के वायरल पोस्ट के कैप्शन में भी यह साफ लिखा है कि दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और बच्चों के अधिकारों के हमेशा काम करेंगी. दिल्ली सरकार किसी भी तरह के अन्याय, शोषण या गलत कृ्त्य को नहीं बर्दाशत करेगी. इस सरकार ने Zero Tolerance की नीति अपनाई है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next