एप डाउनलोड करें

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी : महिलाओं, युवाओं और गरीबों से किए ये वादे : आयुष्मान के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Sun, 14 Apr 2024 10:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुद्रा लोन की योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया

नई दिल्ली.(एएनआई)

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 14 अप्रैल 2024  भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं।  

गरीब, युवा, किसान एवं आधी आबादी के प्रोत्साहन के लिए काफी कुछ होगा। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की 'मोदी की गारंटी' पर आधारित हो सकती है।

गरीबों को पोषणयुक्त भोजन मिले

संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम परिणाम लाने के लिए काम करते हैं। हमारा फोकस निवेश से लेकर नौकरी तक है। फ्री राशन की योजना रहेगी जारी। गरीबों को पोषणयुक्त भोजन मिले, यह सरकार की योजना है। सरकार की कोशिश है कि गरीबों की थाली संतोषयुक्त हो।

आयुष्मान के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे

संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"मुद्रा लोन की योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया। वहीं, 5 लाख तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा। आयुष्मान के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी।"

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का टारगेट का है कि बिजली से कमाई हो सके। 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना सरकार का टारगेट है। प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया कि जिन्हें कोई नहीं पूछता है उसे मोदी पूजता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी। पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचाए जाएंगे।

BJP Sankalp Patra LIVE. कांग्रेस पर साधा निशाना जेपी नड्डा ने 

संकल्प पत्र जारी करने से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यालय में नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज, जब हम संकल्प पत्र लॉन्च कर रहे हैं, तो हम सीखेंगे और चर्चा करेंगे कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों तक देश की सेवा कैसे करेंगे।

 BJP Sankalp Patra LIVE. भ्रष्टाचार के खिलाफ और सख्ती बरतेंगे

बीजेपी ने मोदी की गारंटी में वादा किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की मुहिम को और सख्ती से लागू किया जाएगा। परफोर्म, रिफोर्म और ट्रांसफोर्स का मंत्र शासन के हर क्षेत्र में लागू किया जाएगा। 

BJP Sankalp Patra LIVE. विश्व भर में रामायण उत्सव मनाएंगे

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में  भारत को ग्लोबल हब बनाने और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। आगे विश्व भर में रामायण उत्सव मनाएंगे। अयोध्या का और विकास किया जाएगा।

BJP Sankalp Patra LIVE. मोदी की गारंटी में ई-श्रम योजना

बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गिग वर्कर्स, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, घरों में काम करने वाले श्रमिक, माइग्रेंट वर्कर, ट्रक ड्राइवर और कुली सभी को ई-श्रम पर जोड़कर कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करेंगे।

BJP Sankalp Patra LIVE. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में  भारत को ग्लोबल हब बनाने और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। आगे विश्व भर में रामायण उत्सव मनाएंगे। अयोध्या का और विकास किया जाएगा।

BJP Sankalp Patra LIVE. वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे

बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि भारतीय न्याय संहिता भी लागू होगी। वन नेशन वन इलेक्शन और कॉमन इलेक्टोरल रोल की भी व्यवस्था आएगी।

BJP Sankalp Patra LIVE. भारत की संस्कृति को विश्व में ले जाया जाएगा

बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि आगे विश्व भर में थिरुवल्लूवर कल्चर सेंटर के माध्यम से भारत की संस्कृति को विश्व में ले जाया जाएगा। भारत की क्लासिकल भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था को उच्च शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा।

BJP Sankalp Patra LIVE. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि आयुष्मान भारत से पांच लाख का इलाज मुफ्त मिलता रहा है। आगे भी यह योजना जारी रहेगी। पारदर्शी परीक्षाओं से लाखों को रोजगार मिला है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी। हर नागरिक को अच्छी शिक्षा लागू होगी। 

BJP Sankalp Patra LIVE. युवाओं के लिए मोदी की गारंटी में क्या-क्या वादे

बीजेपी ने मोदी की गारंटी में देशवासियों से वादा किया है कि युवाओं के लिए इनवेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टार्टअप, खेल, हाई वेल्यू सर्विस और पर्यटन के लिए नए मार्ग खुलेंगे।

Lok Sabha Election LIVE. हमने अब तक सभी संकल्प पूरे किए, राजनाथ सिंह बोले

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...मुझे खुशी और संतुष्टि है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने देश की जनता से किए अपने सभी वादे पूरे किए हैं...इसके जरिए 'संकल्प पत्र', भाजपा एक स्वाभिमानी और सक्षम भारत का रोडमैप प्रस्तुत करने के साथ-साथ देश में समाज के हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next