एप डाउनलोड करें

पानी में जहर वाले बयान पर फंसे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Wed, 29 Jan 2025 12:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. 

दिल्ली में युमना के पानी पर हो रही सियासत के बीच चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर पानी को जहरीला करने के दावों पर कल तक सबूत मांगे है. संयोजक अरविंद केजरीवाल  ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था.

चुनाव आयोग का नोटिस : चुनाव आयोग ने नोटिस में लिखा है कि अगर केजरीवाल कोई ठोस तथ्य और जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ आदेश पारित किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. आयोग ने केजरीवाल को जवाब देने के लिए बुधवार रात 8.00 बजे तक का समय दिया है.

केजरीवाल को प्रचार करने से रोका जाए : भाजपा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया कि हरियाणा द्वारा यमुना के पानी में जहर मिलाने के उनके आरोप के लिए केजरीवाल को प्रचार करने से रोका जाए. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के तीनों सदस्यों से मुलाकात की और उनसे आप नेता से अपने आरोप वापस लेने और लोगों में दहशत पैदा करने के लिए माफी मांगने को कहा. उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की.

बीजेपी सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया : उन्होंने कहा कि, दिल्ली में हरियाणा से यमुना में पानी आता है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया… बीजेपी सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है. इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्सों में पानी की कमी हो गई है.

पानी सप्लाई बाधित करने का आरोप : वहीं आप संयोजक से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर पानी सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, हार की बौखलाहट में हरियाणा सरकार ने जहरीला पानी छोड़ा है. बीजेपी जहरीला पानी छोड़कर चुनाव को प्रभावित कर रही है. वहीं आतिशी ने बताया कि इसकी शिकायत करने के लिए आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है.

हिंदू धर्म में पीने के पानी को रोकने का काम पाप है : उन्होंने कहा कि यमुना में अमोनिया का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा की बीजेपी सरकार यह जहरीला पानी दिल्ली के लिए छोड़ रही है. हिंदू धर्म में पीने के पानी को रोकने का काम पाप है और ये पाप भारतीय जनता पार्टी कर रही है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि DD8 की जगह यह गंदगी यमुना में छोड़ी जा रही है. जिसकी वजह से ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने के कगार पर आ गए हैं. इसके कारण पानी की सप्लाई भी कई इलाकों में बाधित हो सकती है. एनडीएमसी एरिया में भी पानी बंद हो सकता है.

बता दें : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा, बीजेपी की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. “दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next