एप डाउनलोड करें

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन होगे : डोनाल्ड ट्रंप की हुई करारी हार

दिल्ली Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 08 Nov 2020 12:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नयी दिल्ली । चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने अमेरिका की जनता का शुक्रिया करते हुए कहा आप सभी ने हमारे महान देश का नेतृत्‍व करने के लिए मुझे चुना इसके लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया। अमेरिका में ट्रंप की सत्ता पलट हो गयी है। जो बाइडेन अमेरिका के नये राष्ट्रपति होंगे। तीन दिनों के सस्पेंस के बाद आखिरकार आज अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने बाजी मार ली है। डोनाल्ड को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे। बाइडेन की जीत का दावा The Associated Press  ने किया है। बाइडेन को 273 वोट मिले हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन का व्हाइट हाउस तक का सफर अब मुकाम पर पहुंच चुका है। साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। इसे लेकर भारत में भी उत्साह है। कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु की रहने वाली थीं। उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कमला हैरिस का विरोध करते हुए ट्रंप का खुल्ला समर्थन किया था। लोग इस बात को लेकर भी कई तराह की चर्चा करते हुए दिखाई दिए। 

● बाइडेन ने ऐसे कहा अमेरिका की जनता को शुक्रिया

चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने ट्वीट कर अमेरिकी जनता का आभार व्‍यक्‍त किया. बाइडन ने ट्वीट किया, आप सभी ने हमारे महान देश का नेतृत्‍व करने के लिए मुझे चुना इसके लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया  । हमारे लिए भविष्‍य में कठिन चुनौतियां हैं लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकी लोगों का राष्‍ट्रपति बनूंगा  । इससे पहले बाइडन ने राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में कहा था कि हम महामारी को नियंत्रित करने की अपनी योजना पर काम शुरू कर रहे हैं ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next