एप डाउनलोड करें

अदाणी समूह ने देशभर में करीब 20 स्कूल खोलने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा : अदाणी GEMS स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ की शुरुआत

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Thu, 20 Feb 2025 01:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. अदाणी समूह ने देशभर में करीब 20 स्कूल खोलने के लिए दो हजार करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपने छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी के समय परमार्थ के कार्यों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का महादान करने की घोषणा की थी. स्कूलों से पहले अदाणी समूह ने अस्पतालों के निर्माण के लिए छह हजार करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए दो हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.

अदाणी फाउंडेशन ने कहा कि देशभर में शिक्षा के मंदिर स्थापित करने के लिए के-12 तक की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी निजी संगठन जेम्स एजुकेशन के साथ गठजोड़ किया है. फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''अदाणी परिवार से दो हजार करोड़ रुपये के शुरुआती योगदान के साथ साझेदारी समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा और सीखने के बुनियादी ढांचे को किफायती बनाने को प्राथमिकता देगी.'' अदाणी फाउंडेशन देश के 19 राज्यों के 6,769 गांवों में काम करता है.

अदाणी फाउंडेशन का उद्देश्य भारत के विभिन्न महानगरीय और टियर II से IV शहरों में कम से कम 20 नए स्कूल खोलने का है. इन स्कूलों में विशेष रूप से वंचित और योग्य बच्चों के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम में 30सीटें निःशुल्क दी जाएंगी.

अदाणी GEMS स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ की शुरुआत

अदाणी और GEMS की साझेदारी का पहला स्कूल अदाणी GEMS स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में लखनऊ में खोला जाएगा. इसके बाद अगले तीन वर्षों में भारत के प्रमुख शहरों और छोटे शहरों में ऐसे और स्कूल खोले जाएंगे. इन स्कूलों का उद्देश्य न केवल किफायती शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि छात्रों में नवीनता, क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना भी है.

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा कि यह पहल उनके सामाजिक दर्शन के अनुरूप है, जिसमें सेवा को परमात्मा माना गया है. उन्होंने कहा GEMS एजुकेशन के साथ साझेदारी के माध्यम से हम वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाकर, भारत में आने वाली पीढ़ी को सामाजिक रूप से जिम्मेदार नेता बनने के लिए तैयार करेंगे.

GEMS एजुकेशन की भूमिका

GEMS एजुकेशन के संस्थापक और अध्यक्ष सनी वर्की ने इस साझेदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य हर छात्र को उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से ऊपर उठकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. GEMS एजुकेशन की विशेषज्ञता का लाभ भारत के विभिन्न हिस्सों में छात्रों तक पहुंचेगा और इससे देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next