एप डाउनलोड करें

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार के पार, 4 महीने के बच्चे की हालत नाजुक

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 22 Apr 2022 09:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली : कोरोना वायरस का खौफ एक बार फिर लौटता दिख रहा है. करीब एक महीने पहले जहां इसके मरीज लगभग आने बंद हो गए थे, वहीं अब फिर से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं और इसने एक बार फिर से लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार चली गई है, जो काफी चिंता का विषय है.

4 महीने के बच्चे की हालत नाजुक

दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना के 7 मरीज भर्ती हैं, इनमें से दो बच्चे भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक बच्चा महज 4 महीने का ही है. उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. वहीं बच्चों में बढ़ते संक्रमण पर अस्पताल के डॉक्टर सुरेश का कहना है कि कोरोना संक्रमण उन बच्चों को हो रहा है जिन्हें पहले से कुछ बीमारियां हैं. दिल्ली के अस्पताल में जो 4 महीने का बच्चा कोरोना से पीड़ित है, उसका पिता भी अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन सभी के लिए बहुत जरूरी है. अगर माता-पिता ने वैक्सीन नहीं ली या दोनों डोज नहीं ली तो बच्चों के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

दिल्ली में 24 घंटे में मिले 965 पॉजिटिव मरीज

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मरीज मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो अब यह 4.71 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 3000 हो गई है, जबकि 1 मरीज की मौत भी हुई है. इस बार खतरा बच्चों पर ज्यादा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next