एप डाउनलोड करें

सांसद ने ब्रॉडगेज के लिए जताया आभार

दिल्ली Published by: Suresh Bhatt Updated Tue, 07 Feb 2017 01:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर समस्त मेवाड़ क्षेत्र की तरफ से आभार व्यक्त किया। सांसद राठौड़ ने पत्र में कहा कि वर्षों से मेवाड़ क्षेत्र रेल बजट में उपेक्षित रहा है जिसे नई सौंगाते देकर अपेक्षित बनाते हुए सम्पूर्ण मेवाड़ क्षेत्र की ऐतिहासिक धरा को एक बार फिर महत्वपूर्ण आधार प्रदान किया है। राठौड़ ने कहा कि मावली-मारवाड़, मावली से बड़ी सादड़ी के मीटरगेज के आमान परिवर्तन, बड़ी सादड़ी से नीमच, रतलाम से बांसवाड़ा, डूंगरपुर नई लाइनों की मंजूरी, उदयपुर अहमदाबाद के लिए अधिक राशि एवं प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा लाइन के सर्वे की स्वीकृति की महत्ती अनुकम्पा से मेवाड़ मारवाड़ व मालवा एक होंगे। राठौड़ ने कहा कि यह क्षेत्र खनिज सम्पदाओं, ऐतिहासिक धरोहरों पौराणिक महत्व के देवालयों के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अनेक सम्भावनाओं से युक्त है। रेलवे का जाल बिछने से आने वाले समय में और अधिक रोजगार पैदा करेगा। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने पीएम मोदी के साथ ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का आभार व्यक्त करते हुए जिले के प्रमुख उद्योग समूहों, प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मालभाड़े और यात्री भाड़े के सर्वे में सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद दिया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next