एप डाउनलोड करें

फिल्म पद्मावती के एतिहासिक तथ्यों से तोड़-मरोड़, राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

राजसमन्द Published by: Suresh Bhatt Updated Tue, 07 Feb 2017 01:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। फिल्मकार संजयलीला भंसाली द्वारा फिल्म पद्मावती के एतिहासिक तथ्यों से तोड़-मरोड़ कर चरित्र पद्मावती के किरदार को गलत तरिके से प्रस्तुत किए जाने व राजस्थान की गौरवमयी एतिहासिक गाथा व दस्तावेजों मानसिकता की गौर निंदा करते हए इस दुष्कृत्य को रोके जाने की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा की ओर से संघ अध्यक्ष किशन खत्री के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष नारायणसिंह चुण्डावत के सान्निध्य में उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल को राष्ट्राति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मंत्री महेन्द्रसिंह राव, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल करोतिया, जिला संगठन मंत्री प्रभुगिरी गोस्वामी, प्रदेश प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, जिला महिला मंत्री मधु पालीवाल, जिला महासमिति सदस्य ईश्वरसिंह कुम्पावत, छगन पुर्बिया, वनिता बडारिया, वीणा वैष्णव, नीरा जोशी सहित अध्यापक मंच के सदस्य आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next