एप डाउनलोड करें

7th Pay Comission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी!

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Mon, 22 May 2023 06:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : 

7th Pay Comission DA Hike : अलग-अलग राज्यों के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) की सैलरी में कुछ महीनों में बढ़ोतरी देखी गई है. केंद्र सरकार के डीए हाइक (DA Hike News) के बाद कई राज्यों ने कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की है. केंद्र सरकार की ओर से अभी डीए 42 फीसदी दिया जा रहा है, जो पहले 38 फीसदी था. ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू है. 

महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. हालांकि सरकार इसे परिस्थितियों के मुताबिक टाल भी सकती है. डीए छह महीने पर जारी किया जाता है. इसका मतलब है कि पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई में की जाती है. जनवरी के डीए की बढ़ोतरी यूपी, तमिलनाडु, असम और राजस्थान जैसे राज्यों ने कर दी है. 

तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में 4 फीसदी ​डीए बढ़ाया है, जिसका मतलब है कि अब महंगाई भत्ता 38 फीसदी से 42 फीसदी हो चुका है. इससे 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. ये नई दरें एक अप्रैल 2023 से मानी जाएंगी. 

उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है. यहां भी 42 फीसदी डीए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जा रहा है. इस फैसले से 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. 

बिहार सरकार ने भी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए डीए बढ़ोतरी का एलान किया है. कर्मचारियों का डीए यहां 4 फीसदी बढ़ाया जाना है. पेंशनर्स को भी इस बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा. 

हिमाचल में कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. वहीं राजस्थान में 4 फीसदी तक डीए बढ़ाया गया है और  असमें कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next