एप डाउनलोड करें

लड़की का गला काटा, तो लड़के की खोपड़ी काटकर साथ ले गए : खौफनाक हत्याकांड को दिया अंजाम

अपराध Published by: paliwalwani Updated Thu, 16 May 2024 10:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर. बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में मर्डर के दो संगीन मामले सामने आए हैं. एक मामले में 19 साल की युवती का गला काट दिया गया. अपने घर के जिस कमरे में वह सो रही थी, उसके पास वाले कमरे में उसकी भाभी सो रही थी. लेकिन भाभी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. दूसरा शव आज सवेरे मिला है. 

युवक की हत्या कर हत्यारे उसके शव को जंगल में फेंक गए और उसका सिर साथ ले गए. पहली घटना कोटा जिले है और दूसरी घटना उदयपुर की है. कोटा जिले में हुए हत्याकांड के बारे में महावीर नगर पुलिस ने बताया कि केशवपुरा कस्बे में रहने वाली 19 साल की पूनम को किसी ने घर में घुसकर मार दिया. वह कल शाम अपने कमरे में सो रही थी. उसके पिता बंकट प्रजापति ने पुलिस को बताया कि बेटी हाल ही में बारहवीं में आई थी. उसकी मां झाडू पौंछा करती थी अन्य घरों में, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण कुछ दिन से जा नहीं पा रही थी. बंकट खुद और बेटा...दोनो मजदूरी करते हैं. बेटे की बहू अपने कमरे में सो रही थी. मां दूसरे कमरे में सो रही थी और पूनम तीसरे कमरे में थी. किसी ने घर में घुसकर पूनम का गला काट दिया.

उधर उदयपुर के मांडवा थाना इलाके में पच्चीस साल के कालिया की हत्या कर दी गई. उसकी लाश थाना क्षेत्र के नजदीक जंगल में मिली है. उसका सिर काट दिया गया और सिर काटने के बाद हत्यारे उसका सिर अपने साथ ले गए. पुलिस ने उसकी पहचान कर उसके परिवार को सूचना दी है. परिवार ने पुलिस को बताया कि कल शाम से ही वह लापता था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next