एप डाउनलोड करें

पुरानी दुश्मनी के चलते सोनू की पीट-पीटकर हत्या

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Mon, 02 Jan 2023 12:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर 46 में एक 28 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हरियाणा के पलवल के सोनू कुमार के रूप में हुई है। मृतक गुरुग्राम के सेक्टर 46 में जल विहार कॉलोनी में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के चलते सोनू की हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि सोनू अपने रिश्तेदार के एक बर्तन की दुकान पर काम करता था। शनिवार को दोपहर के करीब बर्तन की दुकान पर मोटरसाइकिल और स्कूटी से करीब 8 लोग आए। 8 लोगों ने सोनू पर लाठी-डंडे और लोहे की छड़ों से हमला करना शुरू कर दिया। और हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए।

सोनू के परिवार के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस सोनू का बयान लेने हॉस्पिटल पहुंची लेकिन बयान देने के लिए सोनू उस वक्त फिट नहीं था। सोनू के चचेरे भाई डेविड ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगे), 149 (गैरकानूनी विधानसभा), 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आज यानी रविवार सुबह करीब 10 बजे सोनू के परिवार से पुलिस को जानकारी मिली कि सोनू की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस धारा 302 (हत्या) को भी प्राथमिकी में जोड़ा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। उनकी मांग थी कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा, हम कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next