एप डाउनलोड करें

सनसनी तिहरा हत्याकांड : प्रीति की सगाई से, आरोपी ने नाराज होकर मचाया तांडव

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Wed, 27 Apr 2022 10:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रायगंज : गोरखपुर के खोराबार इलाके के रायगंज में प्रीति और उसके माता-पिता की हत्या का आरोपी आलोक पासवान करीब एक साल से प्रीति को परेशान करता था. 20 दिन पहले प्रीति की शादी तय होने के साथ ही सगाई भी हुई थी. इसकी भनक लगते ही आलोक रायगंज स्थित अपने ननिहाल पहुंच गया था. खबर है कि उसने घर पर चढ़कर तांडव किया. 

लेकिन प्रीति के पिता गामा ने उसे भगा दिया था. इसे लेकर गांव के संभ्रात लोगों ने पंचायत भी की थी और बिना पुलिस को सूचना दिए ही मामले को निपटा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, प्रीति की शादी तय होने की जानकारी के बाद से ही आलोक आए दिन गांव में पहुंचने लगा था. बताया जा रहा है कि एक साल पहले मामला सामने आने पर आलोक के मामा महेंद्र पासवान ने उसे अपने घर से भगा दिया था. इसके बाद भी वह गांव में आता-जाता था. 

आरोपी को गांव के मुखबिर से मिलती थी खबर

अब पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आखिर किसकी मदद उसे सूचनाएं मिलती थीं और वह गांव में आता था. सोमवार को भी वह गांव में आकर पहले से ही घात लगा लिया था. वह प्रीति से अकेले में मिलकर बात करना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था. इसी बीच वह प्रीति से इतना नाराज हो गया कि उसकी जान लेने की ठान ली थी. पुलिस का भी यही मानना है कि सोमवार को वह प्रीति की ही हत्या करने आया था. लेकिन माता-पिता बीच बचाव में आ गए तो ताबड़तोड़ वार कर तीनों की हत्या कर दी. 

पुलिस मुस्तैद होती तो तीन जानें नहीं जाती

जिस तरह से एक ही रात तीन लोगों की जान चली गई. उसके पीछे आलोक की हरकतों की अनदेखी करना सामने आया है. अब गांव में पंचायत कर मामले को रफा-दफा कराने वाले संभ्रात लोग ही यह बोलने लगे हैं कि शायद पुलिस में शिकायत की गई होती और पुलिस कार्रवाई करती तो आलोक का हौसला टूट जाता. वह इतनी बड़ी वारदात नहीं कर पाता. सभी लोग गांव का मामला मानकर सुलह समझौते पर ही जोर देते रहे और उधर आलोक के मन में इतना गुस्सा आ गया कि बेखौफ होकर उसने तीन लोगों की जान ले ली.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next