एप डाउनलोड करें

रतलाम अपराध : आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार : आरोपी गिरफ्तार

अपराध Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 29 Jun 2021 12:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम से एक बलात्कार का मामला सामने आया है, जहां पर आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज के नाम पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया. इलाज के नाम पर नाबालिग लड़की के साथ रेप केरल के रहने वाले अब्दुल गुरक्कल पिछले कुछ सालों से जवाहर नगर में धनवंतरी आयुर्वेद नाम से अस्पताल चला रहा था. पिछले डेढ़ साल से एक 16 साल की नाबालिग लड़की उससे अपना इलाज करा रही थी. रविवार को लड़की ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पहुंच कर बताया कि शनिवार को जब वो वैद्य अब्दुल के पास इलाज के लिए गई थी तो अब्दुल ने पहले उसके साथ अश्लील हरकतें की फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने वैद्य अब्दुल के खिलाफ बलात्कार की धारा 376 के साथ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में टीआई आईए ओपी सिंह का कहना है कि आरोपी केरल के कालीकट का रहने वाला है. नाबालिग 16 साल की लड़की को मिर्गी की बीमारी थी. जिसका वो इलाज कर रहा था. लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गिरप्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next