रतलाम. रतलाम जिले के पिपलौदा थानान्तर्गत ग्राम. पंचेवा की एक चौदह वर्षीय बालिका को पडोस के घर में वेल्डिंग का काम कर रहे एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. युवक ने बालिका के घर में घुसकर उसके साथ बलात्संग किया. बलात्कारी युवक को पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिपलौदा थानान्तर्गत ग्राम. धतुरिया का रहने वाला जफर पिता अनीस मेव 20 वेल्डिंग का काम करता है. वह वेल्डिंग का काम करने के लिए र्ग्राम पंचेवा में आया था. 24 जून को दोपहर करीब दो बजे उसने पास के घर में रहने वाली एक चौदह वर्षीय बालिका को घर में अकेला देखा, तो वह बालिका के घर में घुस गया. आरोपी जफर ने बालिका को जान से मारने की धमकी देकर बालिका के साथ बलात्कार किया. घटना के बाद बालिका बेहद डर गई थी, इसलिए उसने इस घटना का जिक्र किसी से भी नहीं किया. लेकिन दो दिन बाद जब उसे तकलीफ होने लगी, तो उसने अपनी मां को सारी घटना कह सुनाई. बेटी के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलने पर उसकी मां बेटी को लेकर पुलिस थाने पंहुची और पूरी घटना बताई. पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी जफर के खिलाफ बलात्कार, पाक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. बालिका के साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी जफर को गिरफ्तार कर लिया है. पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक मण्डलोई ने पालीवाल वाणी को बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसका रिमाण्ड लिया जाएगा.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️