एप डाउनलोड करें

रेप आरोपी ने शादी की फिर खाईं में धकेला : कत्ल का आरोपी पति गिरफ्तार

अपराध Published by: paliwalwani.com Updated Mon, 26 Jul 2021 11:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. डाबड़ी थाना इलाके से एक चौंकाने और खौफनाक वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 24 साल के शख्स ने अपनी पत्नी को नैनीताल ले जाकर खाई में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है, आरोपी उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है. इस हत्या की वजह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई 2020 में एक 29 साल की महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि राजेश राय ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद आरोपी को 8 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. कुछ दिनों बाद, महिला ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि वह अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है क्योंकि आरोपी उससे शादी करेगा. फिर 10 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी और दोनों ने शादी भी कर ली. महिला का परिवार दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में रहता है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल गए हुए एक दिन ही हुआ था कि उनका बेटी से संपर्क टूट गया. लगातार कोशिशों के बाद भी बेटी का फोन नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने कोर्ट के जरिए पुलिस को सूचना दी. दिल्ली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए आरोपी राजेश राय को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया पत्नी से आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान हो गया था. इसलिए वो अपनी पत्नी को नैनीताल लेकर गया और उसने उसे खाई से धक्का दे दिया. दिल्ली पुलिस महिला की लाश की तलाश के लिए नैनीताल रवाना हो गई है. फिर कुछ समय बाद महिला ने एक हलफनामे में कहा कि वो अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है और वह और आरोपी शादी कर लेंगे. आरोपी को 10 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने कोर्ट ने जमानत दे दी थी और उसने महिला से शादी कर ली. इसके बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे. जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की खौफनाक साजिश रची.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next