एप डाउनलोड करें

24 लाख के नकली नोट इंदौर के व्यापारी को पहुंचाने निकले उसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़े

अपराध Published by: Ayush paliwal Updated Thu, 04 Nov 2021 09:16 PM
विज्ञापन
24 लाख के नकली नोट इंदौर के व्यापारी को पहुंचाने निकले उसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़े
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खरगोन : (आयुष पालीवाल...) खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने 24 लाख रुपए के नकली नोट के साथ अजहर पिता रसूल मियां (30) व पास आगे बैठे मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद उमर पनागर जाति सुन्नी वोहरा (49) निवासी तादलजा बस स्टैंड के सामने थाना तादलजा जेपी रोड वडोदरा गुजरात को पकड़ा है. कसरावद फाटा क्षेत्र में हरसिद्धि कॉलोनी के सामने पुलिस चेकिंग में सफेद कार (जीजे06बीटी-0804) में यह कार्रवाई हुई. एक बैग में 2-2 हजार रुपए के नोटों की 12 गड्डियां मिली. उन्हें कार सहित जब्त किया. पूछताछ में पता चला है कि वे वडोदरा में नोट छापकर इंदौर के व्यक्ति को देने निकले थे. गुजरात के बड़ौदा से इंदौर के व्यापारी को 24 लाख के नकली नोट पहुंचाने निकले दो युवको को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. इनके नाम मो. सलीम व अजहर हैं. आरोपी बड़ौदा (गुजरात) के निवासी हैं, जो कार से इंदौर के लिए निकले थे और वाहन चेकिंग के दौरान कसरावद पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ौदा में आरोपियों के घर से नकली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गुजरात के बड़ौदा से इंदौर के व्यापारी तक 24 लाख के नकली नोट पहुंचाने निकले दो युवक वाहन चेकिंग के दौरान कसरावद पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस इनसे विस्तृत पूंछताछ कर रही हैं. पुलिस को इस बड़ी सफलता मिलने से कई गरीब परिवार नकली नोट लेने से बच गए. 

कपड़ा व्यापारी से मिलने बुक की थी टैक्सी ड्राइवर बोला :  कसरावद तरफ आने का कारण पूछने पर ड्राइवर अजहर ने बताया सलीम टेक्सी बुक कर कपड़े के व्यापारी से मिलने के लिए लाए थे. मोहम्मद सलीम से पूछताछ की तो गुमराह करने लगा. गाड़ी की तलाशी ली. सलीम के हाथ में एक काले बैग में 2000 रुपए के नकली नोटों की 12 गड्डियां मिली. बारीकी से जांचने पर नकली नोट मिले. वही पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर पूरे गिरोह का भांडाफोड़ करने वाली हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next