एप डाउनलोड करें

रक्षाबंधन पर एक ही फंदे पर झूल गई ननंद-भाभी : प्रेम कहानी का दुखद अंत

अपराध Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 24 Aug 2021 01:39 AM
विज्ञापन
रक्षाबंधन पर एक ही फंदे पर झूल गई ननंद-भाभी : प्रेम कहानी का दुखद अंत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश. दतिया में रक्षाबंधन के मौके पर दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया. दोनों महिलाएं रिश्ते में ननंद-भाभी लगती हैं. और दोनों के रिश्ते में बहुत अटूट प्रेम बंधन था और भाभी ने तो ननंद के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवा रखा था. इसी के चलते भाभी का अपने पति से झगड़ा हो गया था. बराना बड़ेरा गांव में रहने वाली पूनम ने अपने घर से 100 मीटर दूर रहने वाली ननंद मंजू को अपने घर बुलाया. दोनों आपस में बात करती रही. इस दौरान जैसे ही पूनम का पति बाड़े में भैंसो का दूध निकालने गया और उसका पांच साल का बेटा संस्कार बाहर खेल रहा था, तभी दोनों ने फांसी लगा ली. बाहर खेल रहे बच्चे ने जब गेट लगा देख तो वह अपने पिता के पास बाड़े में पहुंच गया. जब पूनम के पति रामू द्धारा दरवाजा बजाने पर भी नहीं खेला तो रामू ने मंजू की भाभी अकांक्षा को बुलाया. जब उसने दरवाजा खोला, तो दोनों ननंद भाभी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. पुलिस के मुताबिक पूनम की शादी को करीब सात साल हो चुके हैं, जबकि मंजू की शादी 20 जून को दतिया जिले में हुई थी. मंजू 23 जुलाई से अपने मायके रह रही थी. वो रक्षाबंधन के बाद ससुराल जाने वाली थी. दोनों महिलाओं में गहरी दोस्ती होने को लेकर पूनम और उसके पति रामू में झगड़ा होता था. इसी बात को लेकर रविवार को भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद पूनम ने मंजू को बुलाया और दोनों एक साथ फंदे पर लटक गईं. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. दोनों के रिश्तों को लेकर परिजनों से अलग-अलग तरीके से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस गजब प्रेम कहानी का दुखद अंत हर किसी को रास नहीं आ रहा हैं. आखिर किस कारण से दोनों ननंद और भाभी ने एक साथ आत्महत्या क्यों की.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next