इंदौर. इंदौर शहर में लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हो रही घटनाओं को लेकर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि शांति भंग करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि सबसे पहले तो हम शांति बनाकर रखेंगे. जो भी शांति भंग करेगा उस पर सख्त कार्यवाही करेंगे. बाणगंगा क्षेत्र की घटना के मामले में एफआईआर हुई है. कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कल रात सेंट्रल कोतवाली थाने पर जिस प्रकार प्रदर्शन हुआ है वह आपत्तिजनक है. उसमें एसडीपीआई और पीएफआई के लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिली है. कुछ लोगों ने सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का काम किया. एसडीपीआई, पीएफआई पर इंटेलिजेंस और पुलिस बहुत बारीकी से नजर रख रही है. कलेक्टर ने कहा कि कल रात कुछ लोगों ने युवाओं को भड़काने का काम किया. इनके खिलाफ न सिर्फ एफआईआर करेंगे बल्कि जरूरत पड़ी तो जिला बदर की कार्यवाही भी करेंगे. कलेक्टर श्री सिंह ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे, भड़काऊ मैसेज के मामले में कहा कि सोश्यल मीडिया पर इरादतन भड़काऊ मैसेज चलाने वालों पर एफ आई आर और गिरफ्तारी की कार्रवाई करेंगे. ऐसे लोगों को धारा 151 के तहत जेल भेजा जाएगा.