इंदौर. सोमईश गार्डन इंदौर पर आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई. जिसमें दिनांक 25 अगस्त 2021 बुधवार को इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में निकलने वाली मौन पैदल यात्रा जिसमें सभी धर्मों के त्योहारों के मनाने के अनुमति मागंने के लिये राजबाडा से कलेक्टर कार्यालय इंदौर तक मौन पैदल यात्रा निकाली जाएगी. इसी संदर्भ में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 इंदौर के प्रभारी श्री सुरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व किया गया. जिसमें इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल, लोकप्रिय विधायक संजय शुक्ला, मौन पैदल यात्रा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के प्रभारी दीपक जोशी (पिंटु भाई), वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मिंडा, अरविंद जोशी, अंजु टांक थे. सभी वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते मौन पैदल यात्रा को सफल बनाने की अपील की व बैठक का संचालन ब्लाक अध्यक्ष संजय बाकलीवाल ने किया व आभार घनश्याम जोशी व सुनील सिंह सोलंकी ने माना, इस दौरान बडी संख्या में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 इंदौर के कांग्रेस जन उपस्थित थे.