एप डाउनलोड करें

इंदौर में हत्या : प्रेमी ने महिला को चाकू मारा

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Mon, 27 Dec 2021 02:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा में एक महिला की चाकु मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि महिला के प्रेमी ने चाकू से वार कर उसकी हत्या की. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस हत्यारे प्रेमी की तलाश कर रही है. मृतक महिला की पहचान वैजयंती उर्फ संगीता के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह अपने पति बबलू के साथ बीते कुछ सालों से आरटीओ रोड के पीछे झोपड़पट्टी में रहकर मजदूरी करती थी. उसकी सुपरवाइजर विनोद से दोस्ती थी. करीब एक माह पूर्व संगीता पति को छोड़कर प्रेमी सुपरवाइजर विनोद के साथ रहने लगी थी. कुछ ही दिन में प्रेमी से विवाद होने पर वह उसे छोड़कर पुन : पति बबलू के साथ आकर रहने लगी थी. कल रविवार को महिला संगीता अपनी छोटी बेटी शिवानी के साथ पालदा के बाजार में खरीददारी करने गई थी, वहीं उसे प्रेमी विनोद मिल गया. उससे महिला संगीता की कहासुनी हो गई. इस पर प्रेमी विनोद ने चाकू से संगीता पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला संगीता को एमवायएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भंवरकुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. हत्यारे प्रेमी विनोद की तलाश में टीमें भेजी गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही हत्यारा उसकी गिरफ्त में होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next