बिहार : गोपालगंज में महज 100 रुपये के लिए हुए विवाद में दोस्तों ने ही दूसरे दोस्त एलजी शाह की जान ले ली. गोपालगंज पुलिस ने दो दिन पहले हुई हत्या के मामले में ये सनसनीखेज खुलासा किया है.
मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव का है जहां दिनांक 31 अगस्त 2022 को चाकू मारकर एलजी शाह नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में महज 48 घंटे के अंदर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. जिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई हैं, उनमें विशंभरपुर थाने के सिसवा गांव का रहने वाला बबलू यादव, शक्ति तिवारी और सिसवा गांव निवासी अमन अंसारी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधी बबलू यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चारों ने उत्तर प्रदेश में जाकर शराब पार्टी की थी. घर लौटते वक्त पहाड़पुर पेट्रोल पंप के पास तेल लेने गए, जहां तेल के 150 रुपये देने को लेकर बबलू और एलजी शाह के बीच विवाद शुरू हो गया.
एलजी शाह को 100 रुपये देना था, जिसके लिए वो बबलू से लड़ने लगा और दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी. इसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त एलजी शाह को जमीन पर पटक दिया और अमन अंसारी ने चाकू से एलजी का गला रेत दिया. वहीं शक्ति ने पेट में चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया.