एप डाउनलोड करें

युवती की हत्या कर 5 करोड़ से अधिक का सोना लुटा : पुलिस की वर्दी में आए थे लुटेरे

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Tue, 16 Aug 2022 04:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भिंड : चंबल के भिंड में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस वर्दी में आए लुटेरों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 20 लाख की नगदी और करोड़ों के सोने चांदी के जेवरात समेट कर फरार हो गए। जाने से पहले लुटेरों ने घर में मौजूद युवती को बंधक बनाकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जिसकी वजह से उसकी सांस रुकने पर मौत हो गई।

पुलिस की वर्दी में आए थे लुटेरे

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दौरान गोहद पुलिस नगर में तिरंगा यात्रा निकाल रही थी। उसी वक्त पुलिस की वर्दी में आए लुटेरे एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार गोहद के सदर बाजार में रहने वाले बर्तन व्यापारी राम कुमार लोहिया बीती शाम घर में वह और उनकी बेटी रिंकी थी। उनका बेटा बाजार गया था। सोमवार शाम करीब 7 बजे उनके घर में पुलिस की वर्दी में पहनकर दो युवक दाखिल हुए। उनके साथ एक अन्य युवक मौजूद था। पुलिस वर्दी में आए दोनों ने उनके बेटे लकी के बारे में पूछताछ की।

हथियार की तलाशी के नाम पर परिवार को बनाया बंधक

लुटेरों को पहले से मालूम था कि कारोबारी का बेटा लकी बाजार गया हुआ है। बेटे लकी पर अवैध हथियार रखने की बात कहकर घर की तलाशी लेने की बात कही। पीड़ित व्यापारी और उनकी बेटी रिंकी को बंधक बना लिया। तिजोरियों की चाबी ली और घर में रखी लगभग 20 से 25 लाख रुपये की नकदी और ढाई किलो सोना, 4 किलो चांदी के जेवर समेट कर फरार हो गए।

युवती के मुंह कपड़ा ठूसने की वजह से हुई मौत

पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने कारोबा और उनकी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ पैर बांध दिए और एक कमरे में बंद कर दिया। 4 घंटे बाद जैसे-तैसे निकलकर बेटी के पास गए। उस समय तक दम घुटने से उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। साभार जबावदेही

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next