इंदौर. इंदौर के सदर बाजार क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक की मौत हो गई. घटना तब हुई जब पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और युवक के सिर पर सीमेंट के ब्लॉक से हमला किया गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में युवक की सीमेंट की ईंट से हत्या करने का मामला सामने आया है.
दरअसल, दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके कुछ देर बाद युवक आरोपी के घर के पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने छत से सीमेंट की ईंट फेंक कर युवक को मारी, जिससे उसका सिर फट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के दौरान बब्बर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पास में खड़े सुनील नामक व्यक्ति ने घायल बब्बर को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को सुनील ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे बब्बर पानी पतासे की दुकान पर खड़ा था और किसी महिला से बातचीत कर रहा था. तभी आरोपियों ने बब्बर को कुछ कहा, जिससे कहासुनी शुरू हो गई. मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को शांत कर दिया और घर भेज दिया.
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद कॉलोनी की है. यहां पर रहने वाले बब्बन मरोले का विवाद पड़ोस में ही रहने वाले बिट्टू उर्फ साबिर और अल्फाज से हो गया था. इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई थी. आसपास के लोगों ने विवाद को शांत करवा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद विवाद फिर से बढ़ गया. इस दौरान आरोपियों ने छत से सीमेंट की एक ईंट फेंक कर बब्बन को मारी, जो सीधे उसके सिर में आकर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच में जुट गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर बब्बन की हत्या करने का आरोप है. परिजन ने बताया कि "बब्बन अपने दोस्तों के साथ बिजासन पार्टी मनाने गया था. वहां से आने के बाद मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था.
हत्यारों को फांसी दिए जाने और उनके घर तोड़े जाने को लेकर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव यात्रा में जमकर नारेबाजी की. परिजनों ने पहले मरीमाता चौराहे पर चक्का जाम किया. इसके बाद शव को लेकर थाने पहुंचे. यहां पर उन्होंने शव को रखकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि बब्बर ढोलक बजाने का काम करता था. परिवार का पालन पोषण वही करता था.
डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि इस मामले की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन को लगी. संगठन के लोग इकट्ठा होकर सिकंदराबाद कॉलोनी पहुंचकर हंगामा कर दिया. साथ ही वहां स्थित दरगाह में तोड़फोड़ कर पथराव भी कर दिया. पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया. बरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.