भीलवाड़ा : राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी के नाम से प्रसिद्व भीलवाड़ा के एक होटल में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने पैसे की बात कहकर महिला को सफाई के नाम कमरे में बुलाया. फिर वहां पहले से मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे शराब पिलाई और बाद में उसके साथ 6 लोगों ने गैंग रेप किया. आरोपियों में होटल का एक कर्मचारी भी शामिल है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पीली शर्ट पहने एक आदमी उसे सफाई के लिए होटल के कमरे में ले गया. इस काम की एवज में उसे एक हजार रुपये देने की बात भी कही. महिला उसके साथ जब कमरे में पहुंची तो वहां तीन आदमी पहले से बैठकर शराब पी रहे थे. महिला भी वहां जाकर बैठ गई. फिर वे चारों लोग शराब पीने लगे और महिला को भी शराब पिला दी. फिर वे महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे. चारों ने जबरदस्ती करने के बाद होटल वाले को बुलाकर कहा कि यह होटल का मालिक है और उस आदमी ने भी उसके साथ जबरदस्ती की. एक दूसरा शख्स उसे खींच कर ले गया और आमने-सामने के कमरों में उसके साथ जबरदस्ती करते रहे और बाहर से ताला लगा दिया. वहां से निकलने के बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.