एप डाउनलोड करें

समाज में बदनामी के डर से बेटी की गला दबाकर हत्या : पुराने मामले का खुलासा

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sat, 10 Dec 2022 12:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक और एसएचओ ने तीन साल पुराने हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस उप-अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने युवती की लावारिश डेड बॉडी मिलने के पेंडिंग चल रहे केस की गहनता से जांच की. इसमें पता चला कि पिता ने ही पुत्री की ऑनर किलिंग की थी. अपनी जांच में अधिकारियों ने पाया.

आरोपी पिता ने समाज में बदनामी के डर से बेटी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. दरअसल, बेटी दूसरी जाति के युवक से शादी करना चाहती थी. आरोपी पिता ने 30 सितंबर 2019 को बेटी की हत्या करने के बाद लाश हाईवे पर स्थित हार बगचोली खार की नदी के पास खेत में फेंक दी थी.

मनियां सर्किल पुलिस उप-अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि मनियां पुलिस थाने में तीन साल से लावारिश लाश मिलने का केस पेंडिग था. फाइल के मुताबिक, 30 सितंबर 2019 को मानियां थाना इलाके के गांव बगचोली में लड़की का शव बरमाद हुआ था. गांव से निकलने वाली खार नदी के पास खेत में 18 वर्षीय युवती की डेड बॉडी पड़ी थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next