एप डाउनलोड करें

पत्नी को साथ नहीं भेजा तो नाराज जीजा ने काटा साले का गला

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Thu, 25 Jul 2024 01:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनौर.

बिजनौर कोतवाली के गांव सालमाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पत्नी को साथ नहीं भेजने से नाराज जीजा ने साले को जान से मारने का प्रयास किया। आरोपी जीजा ने बालक के गले पर ब्लेड से वार किया। गंभीर हालत में बालक को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

शहर कोतवाली के गांव सलमाबाद निवासी अमित चंद के सात वर्षीय बेटे अभय को हीमपुर दीपा के गांव रोहनिया निवासी उसका जीजा मोहित पुत्र राजेश अपने साथ जंगल ले गया। यहां खेत में आरोपी मोहित ने किशोर के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से गले पर ब्लेड से वार कर दिया। घायलावस्था में बालक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपी गिरफ्तार 

वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरे ससुराल वाले मेरी पत्नी आशु को मेरे साथ नहीं भेज रहे थे और ताने मारते थे। इससे परेशान होकर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बालक को मेरठ रेफर कर दिया।

चार घंटे लहूलुहान हालत खेत में पड़ा रहा बालक

सुबह आठ बजे आरोपी अपने नाबालिग साले को लेकर खेत में गया था। यहां वह बालक को ब्लेड मारकर घायल अवस्था में खेत में ही छोड़कर चला गया। इसके बाद वह एक बार फिर से उसे देखने गया और फिर से उसने ब्लड मारे। बालक दोपहर 12 बजे खेत में लहूलुहान में तड़पता मिला।

तीन माह से मायके में रह रही थी आरोपी की पत्नी

आरोपी की पत्नी बीते तीन माह से अपने मायके में रह रही थी। जो कि अपने पति की गलत आदतों की वजह से ससुराल जाने को तैयार नहीं थी। मंगलवार को आरोपी के बच्चे का उसके ननिहाल में ही जन्मदिन था। जिसके चलते आरोपी अपनी ससुराल में मंगलवार शाम आ गया था। जिसने जाकर ससुराल वालों से कहा कि उसके बच्चे के जन्मदिन में उसे क्यों नहीं बुलाया गया है।

आरोपी ने पहले दी थी पत्नी, बच्चे सहित मरने की धमकी

आरोपी ने पहले यह भी धमकी दी थी कि अगर उसकी पत्नी उसके साथ घर नहीं जाएगी तो वह उसकी पत्नी और बच्चा यानी तीनों एक साथ मर जाएंगे। इस धमकी पर भी जब उसकी पत्नी अपनी ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई तो गुस्से में आकर उसने अपने साले की जान लेने का प्रयास किया।

मोहित ससुराल में अपनी पत्नी को लेने आया था। किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोपी ने जंगल में जाकर अपने सगे साले से मारपीट की और ब्लेड से गला काट दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

संग्राम सिंह, सीओ सिटी, बिजनौर

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next