चोरवडी.
मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी चोरवडी के वरिष्ठ समाजसेवक श्री सहदेवजी मेनारिया (ग्राम. चोरवडी निवासी) का कल दिनांक 17 जून 2025 मंगलवार को दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 जून 2025 बुधवार को प्रातः 9ः00 बजे निज निवास ग्राम. चोरवडी जिला चितोड़गढ़, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री स्व. पंडित काशीरामजी जोशी के जमाई एवं कविता जी के पूज्यनीय पिताजी एवं इंदौर निवासी राजेश जोशी, बंसी जोशी के जीयाजी थे. उक्त जानकारी श्री कैलाश पालीवाल एवं अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.