एप डाउनलोड करें

शादी के 15 दिन बाद दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार : पति के उड़े होश

चित्तौड़गढ़ Published by: Paliwalwani Updated Fri, 14 Jul 2023 03:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चित्तौड़गढ़ :

  • निम्बाहेड़ा के बिनोता गांव में शादी के 15 दिन बाद दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. मामला सदर थाने के एएसआई बाबूलाल जाखड़ ने बताया कि फरवरी 2022 में रवि पुत्र दिनेश की शादी मध्य प्रदेश के खंडवा निवासी बबीता से हुई थी. मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले दिलीप और उसकी पत्नी पीड़ित रवि से परिचित थे।

इस दौरान दिलीप ने रवि की अविवाहिता का फायदा उठाया और उसे गिरोह की एक लड़की बबीता पुत्री तापीराम सिसौदिया निवासी खंडवा, मध्य प्रदेश से मिलवाया। इसके बाद बबीता ने रवि को धोखे में रखकर शादी के लिए कहा। इसके बाद दिलीप वैष्णव व उसकी पत्नी कारूलाल मेघवाल, बबीता पुत्री तापीराम, बबीता की मां, दिलीप की परिचित सीमा ने रवि की शादी में खर्च के नाम पर रवि से दो लाख रुपए नकद ले लिए।

इसके बाद 27 फरवरी 2022 को बबीता और रवि की शादी हो गई। इस दौरान दिलीप ने रवि के पिता से उसकी शादी के बदले 50 हजार रुपये मांगे. साथ ही कहा कि वह कुछ समय में यह पैसा लौटा देगा। जिस पर दिलीप के खाते में 50 हजार रुपये डाल दिये गये. शादी के बाद बबीता 15 दिन तक उसके घर पर रही।

इसके बाद उसने पत्नी के गहने बबीता को एक सामाजिक कार्यक्रम में पहनने के लिए दे दिए. जिसमें 2 तोले का मंगलसूत्र, 400 ग्राम चांदी की पायल, आधा तोला सोने का टीका, 600 ग्राम चांदी का कंदोरा और एक तोला सोने की बालियां दी गईं। 15 मार्च 2022 को सभी आरोपित उसके घर पहुंचे और बबीता को देवता से धोखा दिलाने की बात कहकर उसे घर ले जाने को कहा. जिस पर हमने उसे आरोपियों के साथ भेज दिया।

इस दौरान बबीता घर में रखे करीब एक लाख रुपये भी ले गयी। इसके बाद जब बबीता काफी देर तक घर नहीं आई तो रवि ने उससे संपर्क किया। जिस पर बबीता के परिजन टालमटोल करते रहे। इस दौरान उसने बबीता की मां की तबीयत ठीक न होने और उसके इलाज का बहाना बनाया और कहा कि ठीक होने के बाद वह बबीता को भेज देगा। इसके बाद रवि बात करता रहा, लेकिन बबीता के घरवाले टाल-मटोल करते रहे।

इस दौरान जब पीड़ित ने अपनी रकम के बारे में पूछा तो उसने इलाज में खर्च होने की बात कही। इसके बाद बबीता करीब एक साल तक वापस नहीं लौटीं. जिसके दलाल दिलीप से संपर्क किया। इस दौरान वह रवि को आश्वासन देता रहा। इस बीच रवि ने कुछ दिन और इंतजार किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next