एप डाउनलोड करें

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मारी : पिता-पुत्री की मौत

छत्तीसगढ़ Published by: paliwalwani Updated Mon, 27 Jan 2025 01:05 AM
विज्ञापन
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मारी : पिता-पुत्री की मौत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जांजगीर. जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को कुचल दिया है और हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पत्नी बाल-बाल बची है।

हादसे के बाद मौके पर तनाव और आक्रोशित लोगों ने NH-49 पर चक्काजाम कर दिया था। वहीं इस घटना के बाद वाहन मालिक द्वारा डेढ़ लाख और प्रशासन द्वारा 50 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

जानकारी के अनुसार, सुकली गांव निवासी केशव प्रसाद राठौर, अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक में सवार होकर नरियरा गांव जा रहे थे, तभी अमरताल गांव में हाइवा ने कुचल दिया और हादसे में पिता केशव प्रसाद राठौर, बेटी पूर्णिमा राठौर की मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार पत्नी दूर छिटक गई, जिससे उसकी जान बच गई है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और घटनाकरित वाहन को जब्त कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next