रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज शनिवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करके सबको चौंका दिया. छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने कई कलेक्टर्स, कई सेक्रेटरी और आयुक्तों के प्रभार में फेरबदल किया गया हैं. जनक प्रसाद पाठक, आयुक्त, उच्च शिक्षा को विशेष सचिव, वन विभाग बनाया गया है. टोपेश्वर वर्मा, सदस्य, राजस्व मंडल, अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर को अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर के पद पर भेजा गया हैं.
वहीं अवनीश कुमार शरण, कलेक्टर, जिला बिलासपुर को आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं. वहीं जांजगीर चांपा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, गरियाबंद, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुंगेली के कलेक्टर भी बदले गए हैं.