CGBSE 10th, 12th Result Live Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) 10 मई तक कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. लेकिन रिजल्ट का जारी होना तय समय पर मूल्यांकन के पूरा होने पर निर्भर करती है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट 10 मई तक आने की उम्मीद है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटों cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीधे इस लिंक https://cgbse.nic.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं क्रमशः 2 से 21 मार्च और 1 से 23 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. पिछले साल, सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 24 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी और छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को जारी किए गए थे. वहीं वर्ष 2022 में परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी और रिजल्ट 14 मई को जारी किए गए थे.