एप डाउनलोड करें

मोबाइल की जिद की वजह से एक छात्र ने खुद को दी खौफनाक सजा

छत्तीसगढ़ Published by: paliwalwani Updated Wed, 26 Feb 2025 06:00 PM
विज्ञापन
मोबाइल की जिद की वजह से एक छात्र ने खुद को दी खौफनाक सजा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धमतरी.

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से मोबाइल की जिद की वजह से एक छात्र ने खुद को खौफनाक सजा दी. ये सजा छात्र के लिए जानलेवा साबित हो गई. दरअसल जिले के बठेना अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां बालोद जिला के ग्राम तरौद गांव का छात्र भुनेश्वर कोसरे जो कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करता था, जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. छात्र ने जहर का सेवन कर अपने आप को खत्म कर लिया. वजह जानकर सभी लोग हैरान हैं. 

एक नया मोबाइल लेने के चलते 16 साल के भुनेश्वर ने जिद में आकर इतना बड़ा कदम उठा लिया. कई दिनों से घरवालों से नए मोबाइल की मांग छात्र करता था और घर वालों द्वारा नया मोबाइल नहीं देने पर छात्र ने शुक्रवार की सुबह स्कूल ड्रेस पहन कर गांव के नहर पुलिया के पास चला गया. वहीं, पुलिया के पास मौजूद कुछ दोस्तों से छात्र भुवनेश्वर ने कहा कि घर पर फोन लगाकर यह बता दो, कि मैंने जहर का सेवन कर लिया है. 

वहीं, यह जिले में ऐसा दूसरा मामला आया है. जब छात्रा ने अपने आपको सिर्फ मोबाइल, और पबजी जैसे गेम के लिए अपने आप को खत्म किया है. वहीं, इस तरह से आ रहे छात्रों के केसेस को लेकर धमतरी के जिला अस्पताल में मौजूद प्रीति चांडक साइकोलॉजिस्ट ने कहा कि बच्चे एक दूसरे के साथ अपनी कंपेयर करते हैं और इस तरह की जिद को पूरी करवाने की कोशिश करते हैं, जिसमें परिवार में पेरेंट्स अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते. जिसके कारण बच्चे दिनभर मोबाइल में ही लगे रहने के आदी हो जाते हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next