तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय से चल रहा टीवी सीरियल है। इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। इस शो को आज भी देखना पसंद करते हैं और इस शो को हर किरदार को उतना ही प्यार देते हैं। इस शो में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं। फैंस उनके किरदार पर जान छिड़कते हैं। उनके हर डायलॉग और एक्टिंग पर जान देते हैं। आपको बताते है कि जेठालाल का किदार जेठालाल से पहले किन-किन लोगों को ऑफर हुआ था
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं। दिलीप जोशी गुजरात के रहने वाले हैं। दिलीप जोशी यानी जेठालाल को पहले जेठालाल का नहीं बल्कि चंपकलाल का रोल मिला था। लेकिन एक्टर ने जेठालाल के रोल के लिए ऑडिशन दिया और वो आज घर-घर में जेठालाल की पहचान बना लिए हैं।
राजपाल यादव के एक्टिंग को सभी पसंद करते हैं। एक्टर ने छोटे पंडित का रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाई है। जेठालाल का किरदार पहले राजपाल यादव को ऑफर किया गया था। एक्टर बॉलीवुड करियर पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के स्टार किकू शारदा की कॉमेडी सभी पसंद करते हैं। किकू शारदा को भी जेठालाल का ऑफर मिला था, लेकिन एक्टर राजी नहीं हुए थे।
अहसान कुरैशी बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। बता दें अहसान कुरैशी को भी जेठालाल का ऑफर मिल था, लेकिन कॉमेडियन इस बात पर राजी नहीं हुए।
कपिल शर्मा शो में दादी बनकर हर किसी को दीवाने बनाने वाले अली असगर को भी जेठालाल बनने का ऑफर मिला था। लेकिन एक्टर ने जेठालाल बनने से मना कर दिया था।
हप्पू की उलटन पलटन के योगेश त्रिपाठी को भी इस किरदार को निभाने का मौका मिला था, लेकिन एक्टर ने इस शो को रिजेक्ट कर दिया था। ऐसा कहा जाता है कि उस समय उनके पास काफी ज्यादा काम था, जिस कारण उन्होंने इस किरदार को ठुकरा दिया था।