एप डाउनलोड करें

बेटी को चार बॉयफ्रेंड रखने की सलाह देते थे सुपर स्टार राजेश खन्ना, खुद अपने हाथ से पिलाई थी पहली शराब

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Tue, 31 Dec 2024 12:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Bollywood: हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले राजेश खन्ना से जुड़े कई किस्से आज भी लोग याद करते हैं। राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और धीरे-धीरे एक ऐसा वक्त आया जब वो इंडस्ट्री पर राज करने लगे। उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी और उनकी दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना भी एक्टिंग से जुड़ी। हालांकि वो लंबे समय तक यहां नहीं टिक पाईं। राजेश खन्ना भले ही अपनी पत्नी से अलग हो गए थे, लेकिन उनकी बेटियां हमेशा उनके लिए बेहद खास रहीं। वो अपनी बेटियों के साथ हर बात शेयर करते थे और उनके जीवन से जुड़ी सलाह भी दिया करते थे।

ट्विंकल खन्ना को दी थी 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह

फादर्स डे पर ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “उन्होंने मेरी मां से कहा था कि मैं उन्हें मां की ओर से मिला सबसे खास तोहफा हूं। वह मुझे टीना बाबा कहकर बुलाते थे, कभी भी उन्होंने मुझे बेबी नहीं कहा। उस वक्त तो मुझे यह एहसास ही नहीं हो पाया था कि मेरी परवरिश बाकी बच्चियों से बिल्कुल अलग हुई थी। एक बार तो उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि कभी भी एक बॉयफ्रेंड मत बनाओ। हमेशा एक वक्त पर चार बॉयफ्रेंड बनाओ, जिससे आपका दिल कभी भी न टूटे।”

अपने हाथों से पिलाई थी शराब

राजेश खन्ना के बारे में आगे बताते हुए ट्विंकल ने लिखा, “वो ही एक इंसान थे जिन्होंने मुझे शराब की पहली घूंट पिलाई थी।” राजेश खन्ना बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी थे। जब ट्विंकल नेसे शादी की थी तब राजेश खन्ना ने उन्हें अपने पति पर नजर रखने की सलाह दी थी।

राजेश का एक वीडियो रेडिट पर खूब वायरल हुआ था। “इस उम्र में तो हमारा जो जमाई राजा है वो बहुत गाता है। कभी वो भूल भुलैया करता है तो कभी हेरा फेरी। बहुत हेरा फेरी करता है। हेरा फेरी वाला आदमी है वो। मैंने अपनी बेटी को भी बोला है कि देख टीना बाबा, उसका नाम ट्विंकल है लेकिन मैं उसे टीना बोलता हूं। मैंने कहा कि लगाम खींचकर रखना, उसकी लगाम खींचकर रखना लेकिन इतनी भी नहीं खींचना कि टूट जाए।”

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next