सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी 23 जून 2024 को मुंबई में होने वाली है. इस बीच सोनाक्षी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो होने वाले सास, ससुर के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर जहीर इकबाल की बहन सनम रतनसी ने शेयर की है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा ज़ोरों पर है. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में ही दोनों की शादी के दावे किए जा रहे थे. फिर हनी सिंह ने सोनाक्षी को बधाई देकर शादी की खबरों को कंफर्म कर दिया. सिर्फ हनी सिंह ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा के करीबी और फिल्मकार पहलाज निहलानी ने भी शादी की बात पर मुहर लगी दी. अब शादी की चर्चाओं के बीच सोनाक्षी अपने ससुरालवालों के साथ नज़र आई हैं.
शादी की तैयारियों के बीच जहीर इकबाल की बहन और सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फादर्स डे के मौके पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा अपने होने वाले सास और ससुर के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर में जहीर इकबाल भी दिखाई दे रहे हैं.
रतनसी बॉलीवुड की मशहूर स्टाइलिस्ट हैं. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा समेत वेब सीरीज़ हीरामंडी के कई सितारों के साथ स्टाइलिस्ट के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ में भी स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को आने वाली है.
जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी जाने माने बिज़नेसमैन हैं. वो ज्वैलरी के बिज़नेस में भी हैं. इकबाल सलमान खान के करीबी दोस्त हैं. जहीर बचपन से ही सलमान खान के करीब रहे हैं और सलमान खान ने उन्हें फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में लॉन्च भी किया था. हालांकि उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाया. जहीर सोनाक्षी की फिल्म जबल एक्सएल में भी नजर आए थे.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इसी महीने 23 तारीख को होने वाली है. दोनों मुंबई में ही शादी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी में जहीर और सोनाक्षी के कई करीबी पहुंचेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक दोनों में से किसी ने कुछ नहीं कहा है.