एप डाउनलोड करें

भाभी जी घर पर हैं सीरियल की अंगूरी भाभी ठगी का शिकार : जानिए कितने का हुआ फ्रॉड

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Sun, 11 Sep 2022 01:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई : भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल की अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) यानी कि आपकी प्यारी शुभांगी अत्रे ठगी का शिकार हो गई हैं. इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में खुद अंगूरी भाभी ने किया. खास बात है कि एक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत साइबर सेल में भी कर दी है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने बताया कि इस ऑनलाइन ठगी का वो किस तरह से शिकार हुईं और उन्हें कितनी मोटी रकम का चूना लगा है.

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने बताया कि वो किस तरह से ठगी की चपेट में आईं. एक्ट्रेस ने कहा 8 सितंबर 2022 को मैं ऑनलाइट चीजें ऑर्डर कर रही थी. ये एक नामचीन फैशन ऐप है. जैसे ही ऑर्डर को बुक किया तो मेरे पात तुरंत फोन आ गया. उन्होंने मेरे घर का पता पूछा. इसके बाद उन्होंने पूछा कि इस ऐप से आपका शॉपिंग करने का एक्सपीरियंस कैसा है. मैं इस ऐप से तीन साल से लगातार शॉपिंग कर रही हूं. इसलिए अभी तक तो सबकुछ ठीक लगा.

इसके आगे शुभांगी अत्रे ने कहा कि इस फोन कॉल पर दो लड़के और जुड़ गए. उन्होंने कहा कि मैं प्रीमियर मेंबर हूं, इसलिए मुझे एक प्रोडक्ट फ्री देना चाहते हैं. आमतौर पर मैं इस तरह की चीजों को इग्नोर करती हूं. लेकिन मुझे ये सही लगा. इन्होंने कहा का आपको एक जीएसटी अमाउंट बस देना होगा. मैंने जैसे ही पेमेंट किया तो कई और ट्रांजेक्शन हुए और अमाउंट निकल गया. तभी मुझे लगा कि मेरे साथ ठगी हुई है. मैंने सारे एटीएम और कॉर्ड्स ब्लॉक कराए.

इसके साथ ही शुभांगी अत्रे ने कहा कि मैंने इस ठगी को लेकर साइबर सेल में शिकायत की है. मैं यशस्वी यादव से मिली जो स्पेशल आईजी है और महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट में काम करते हैं. मेरा काफी बड़ा अमाउंट निकल गया. उम्मीद करती हूं कि ये लोग जल्दी पकड़े जाएंगे. मेरी मेहनत की कमाई थी. मैं नहीं चाहती कि कोई मेरी मेहनत की कमाई का गलत तरीके से इस्तेमाल करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next