एप डाउनलोड करें

शेम ऑन यू : 'मौत का ये कैसा ड्रामा', पूनम पांडे पर भड़कीं एकता कपूर

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Sun, 04 Feb 2024 01:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई : बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के लिए कैंसर अभियान उनके गले की फांस बन गई है. एक्ट्रेस ने आगामी 4 फरवरी 2024को विश्व कैंसर दिवस से पहले अपनी मौत का ड्रामा रचा और पूरा देश को हिलाकर रख दिया. बीती 3 फरवरी 2024 को पूनम की टीम सोशल मीडिया पर लिखती है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की मौत हो गई है. 

इस खबर से पूरे देश में खलबली मच गई कि एक 32 साल की एक्ट्रेस कैंसर से मर गई. बीते दिन लोगों और अभिनय जगत के कलाकारों में इसी बात का शोक रहा. आज 4 फरवरी को पूनम पांडे सोशल मीडिया पर आकर कहती हैं मैं जिंदा हूं और लोगों में कैंसर अवेयरनेस फैला रही हूं. पूनम के इस वीडियो के बाद से लोग और सेलेब्स में फूट-फूटकर गुस्सा बाहर आ रहा है.

एकता कपूर

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस खबर से आहत होकर लिखा है, 'यह जागरूकता है कि किस टीके का उपयोग नहीं करना चाहिए, जिस कंपनी ने ऐसे असंवेदनशील अभियान को प्रोत्साहित किया, इस कंपनी पर मुकदमा दायर करना चाहिए.

ईशा गुप्ता, अली गोनी, राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित, राखी सावंत, रिद्दी डोगरा और पूर्व लॉक अप कंटेंस्टेंट शिवम शर्मा समेत कई स्टार्स का पारा हाई हो गया है. इस कड़ी में अब टीवी की क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर व टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट संभावना सेठ का गुस्से का उबाल बाहर आ गया है.

वहीं, बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने बीते दिन पूनम का मौत पर दुख जताते हुए लिखा था, यह शॉकिंग हैं और इसे पचा पाना मुश्किल है, पूनम एक ग्रेट ह्यूमन बींग थी. अब जब मुनव्वर को पता चला कि पूनम जिंदा है तो वह लिखते हैं पूनम की पीआर टीम को कैंसर नहीं बवासीर हुआ है'.

Poonam Pandey’s simulated ‘departure’ sent shockwaves, awakening conversations about cervical cancer awareness. This groundbreaking move has ignited discussions, encouraging us all to prioritize screenings, knowledge, and support for those battling this silent adversary. Let’s transform this awareness into action for a healthier tomorrow!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next