सामने आयी बड़ी खबर करीना और शहीद का अफेयर फिर सुर्ख़ियो में अपने लव अफेयर और शादी को लेकर शाहिद कपूर और करीना कपूर ने काफी सुर्खियों बटोरी।अगर निजी जिन्दगी के बारे में बात करें तो एक समय करीना और शाहिद कपूर की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आई। दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे। दोनों प्यार के चर्चे पूरे बॉलीवुड में फैले थे।दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया।
फैन्स चाहते थे कि दोनों एकदूसरे से शादी कर लें लेकिन इससे पहले कि ऐसा होता दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद दोनों ने लम्बे समय तक एकदूसरे के साथ फ़िल्में नहीं की और अक्सर एकदूसरे की नजरों से बचते हुए नजर आए।लेकिन फिल्म उड़ता पंजाब’ में दोनों एकबार फिर साथ नजर आए । ये फिल्म हिट हुई । जिसे अवार्ड भी मिला । शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने अपने से बड़े सैफ अली खान से शादी कर ली ।
वहीं शाहिद ने भी मीरा राजपूत से शादी कर ली।वहीं, एक बार जब शाहिद से करीना के साथ काम करने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “यदि मेरे डायरेक्टर मुझे गाय या भैंस के साथ भी काम करने को कहेंगे, तो मैं उसके लिए तैयार हूं” उनके इस बयान की काफी चर्चा हुई थी।
सामने आयी बड़ी खबर करीना और शहीद का अफेयर फिर सुर्ख़ियो में अक्सर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए उनके MMS का लीक होना एक बड़ी परेशानी की वजह बन जाता है। हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु के लीक MMS ने काफी सुर्खियां बटोरी, हालांकि वो पहली अभिनेत्री नहीं है इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के नाम इस तरह के विडियो वाइरल हुए हैं। ऐसा ही एक MMS शाहिद और करीना कपूर का भी लीक हुआ था ।असल में ये एक किसिंग MMS था, जिसके लीक होने के बाद दोनों ही सेलिब्रिटीज़ बेहद शर्मिंदा हुए थे। हालांकि दोनों ने इसे फेक करार दिया ।