सलमान खान को 2022 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस की ओर से Y+ सुरक्षा दी गई थी।
इसके बाद नवंबर, 2023 में अभिनेता को गैंगस्टर से दोबारा धमकियां मिलीं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर उसके और सख्त कर दिया गया। अब खबरें हैं कि अभिनेता के परिवार को भी पुलिस सुरक्षा दे दी गई है। खासतौर पर की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।
सलमान ने बीते साल लगातार गैंगस्टर की ओर से मिल रही धमकियों के बाद एक बुलेटप्रूफ गाड़ी ली थी, जिसमें वह पूरी सुरक्षा के साथ सफर करते हैं। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान के बहनोई आयुष भी अपनी सुरक्षा के लिए उनकी ही बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे।
दरअसल, आयुष जल्द ही अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रुस्लान' का प्रचार-प्रसार शुरू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरान अभिनेता के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे।
आयुष फिल्म के प्रचार के लिए बाहर जाएंगे इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जा रही है तो उनके अलावा सलमान के पूरे परिवार को धमकियों के चलते सुरक्षित माहौल मुहैया कराया गया है। अभिनेता के परिवार के सदस्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं इसलिए सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है।
मालूम हो कि सलमान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद निजी हथियार अपने पास रखने के लिए अधिकृत किया गया है।
लॉरेंस बिश्नोई 1998 के काले हिरण मामले को लेकर सलमान पर बिफरा हुआ है और अभिनेता को मारना चाहता है। उसका कहना है कि वह अभिनेता का अहंकार तोड़ना चाहता है, जिन्होंने काले हिरण का शिकार करके बिश्नोई समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।
लॉरेंस का कहना है कि ये उसके समाज की बेइज्जती है इसलिए वह चाहता है कि सलमान उनकी कुलदेवी के सामने जाकर माफी मांगे। अगर ऐसा हुआ तो वह सलमान को माफ कर देंगे
आयुष, सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति हैं। दोनों की एक बेटी और एक बेटा है। आयुष ने शादी के बाद 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद 2021 में फिल्म 'अंतिम' में नजर आए।
अब उनकी फिल्म 'रुस्लान' जल्द रिलीज के लिए तैयार है तो वह करण भूटानी की फिल्म 'क्वाथा' में दिखाई देंगे। सलमान 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'द बुल' में दिखेंगे तो उनके पास साजिद नाडियाडवाला की भी फिल्म है।