एप डाउनलोड करें

रिलीज से पहले विवादों में घिरी रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’, मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Sat, 11 Dec 2021 10:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 रिलीज होने से पहले ही कानूनी विवादों में घिर गई है। फिल्म के मेकर्स पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। 83 के रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक दीपिका पादुकोण भी हैं। उनका भी इसमें नाम लिया जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात स्थित वित्तीय कंपनी फ्यूचर रिसोर्स एफजेडई ने मुंबई के अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजेस्ट्रिट अदालत का रुख किया है। कंपनी ने निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 405, 406, 415, 418, 420 और 120 बी के तहत शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ने दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म के अन्य निर्माताओं साजिद नाडियाडवाला,, कबीर खान, फैंटम फिल्म्स और चार अन्य पर भी आरोप लगाए हैं। शिकायकर्ता कंपनी के अनुसार उनके प्रतिनिधियों ने हैदराबाद स्थित कंपनी विब्री मीडिया के लोगों से मुलाकात की क्योंकि FZE निवेश करना चाहती थी। विब्री ने उनसे निवेश के बदले अच्छे रिटर्न का वादा किया था इसलिए FZE ने 16 करोड़ का निवेश किया था लेकिन मेकर्स ने फिल्म के अधिकार देने में धोखाधड़ी की।

24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 83 की कहानी भारत के पहले विश्वकप जीतने पर आधारित है। साल 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में इतिहास रचते हुए देश ने पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फैन्स को क्रिसमस का तोहफा देते हुए यह 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रणवीर के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, जतिन सरना, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जीवा, दिनकर शर्मा, हार्डी संधु, ऐमी विर्क, निशांत दहिया, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री और धैर्य करवा हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next