एप डाउनलोड करें

महात्‍मा गांधी के पड़पोते का कंगना रनौत पर निशाना बोले "वह लाइमलाइट में रहने के लिए उल-जुलूल बातें करती हैं"

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Wed, 17 Nov 2021 11:01 AM
विज्ञापन
महात्‍मा गांधी के पड़पोते का कंगना रनौत पर निशाना बोले 'वह लाइमलाइट में रहने के लिए उल-जुलूल बातें करती हैं'
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्‍ली. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल मचा है. अब महात्‍मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने भी कंगना रनौत पर हमला बोला है. कंगना रनौत सिर्फ लाइम लाइट में रहना पसंद करती हैं. इसलिए वह उल-जुलूल बातें करती रहती हैं. उनका कहना है, ‘मुझे नहीं लगता है कि इस पर हमें कुछ कमेंट करना चाहिए. हम उसे (कंगना) बड़ा नहीं बनाना चाहते..नो कमेंट.’

बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को एक नए विवाद को जन्म देते हुए दावा किया था कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला. उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि दूसरा गाल आगे करने से भीख मिलती है न कि आजादी.

कंगना रनौत ने पिछले हफ्ते कहा था कि 1947 में भारत को आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी, असली स्वतंत्रता 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई. रनौत ने इंस्ट्राग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर महात्मा गांधी को निशाना बनाया और कहा कि अपने नायकों को समझदारी से चुनो.

अभिनेत्री ने एक अखबार की पुरानी खबर साझा की थी जिसकी हेडलाइन थी, ‘गांधी, अन्य नेताजी को सौंपने के लिए सहमत हुए थे.’ खबर में दावा किया गया है कि गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना की एक ब्रिटिश न्यायाधीश के साथ सहमति बनी थी कि यदि बोस देश में प्रवेश करते हैं तो वे उन्हें सौंप देंगे.

रनौत ने इस खबर की कटिंग के साथ लिखा, ‘या तो आप गांधी के प्रशंसक हैं या नेताजी के समर्थक हैं. आप दोनों एक साथ नहीं हो सकते हैं… चुनो और फैसला करो.’ एक अन्य पोस्ट में रनौत ने दावा किया है कि जिन लोगों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी उन्हें ऐसे लोगों ने अपने आकाओं को सौंप दिया जिनके पास अपने उत्पीड़कों से लड़ने का साहस नहीं था या जिनका खून नहीं खौलता था बल्कि वे चालाक और सत्ता लोलुप थे.

इसके बाद उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए यहां तक दावा किया कि इस बात के सबूत हैं कि वह चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी दी जाए. कंगना ने कहा था, ‘ये वही लोग हैं जिन्होंने हमें सिखाया, अगर कोई आपको थप्पड़ मारे तो एक और थप्पड़ के लिए दूसरा गाल आगे कर दो और इस तरह आपको आजादी मिलेगी. इस तरह से किसी को आज़ादी नहीं मिलती, ऐसे भीख मिल सकती है. अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें.’ अभिनेत्री ने कहा कि यह लोगों को अपने इतिहास और अपने नायकों बारे में जानने समय का है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next