एप डाउनलोड करें

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता : दिल और नागरिकता दोनों हिन्दुस्तानी...

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Tue, 15 Aug 2023 02:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भारत की नागरिकता (Indian Citizenship) मिल गई है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया है, जिसे लेकर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने अभिनेता को भारत की नागरिकता मिलने पर बधाई दी और कहा कि आजादी के अमृतकाल में स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर भारत की नागरिकता मिलने पर शुभकामनाएं. 

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार काफी समय से भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है. अब से अक्षय कुमार भारत देश के नागरिक हैं.

दरअसल, अभिनेता अक्षय कुमार ने अब से थोड़ी देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से मिले नागरिकता प्रमाण पत्र की भी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'दिल और नागरिकता दोनों हिन्दुस्तानी.. स्वतंत्रता दिवस की सभी को बहुत शुभकामनाएं... जय हिंद.'

अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिलने पर उनके फैंस खुशी जता रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी अक्षय कुमार को इसकी बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'आज़ादी के “अमृत काल” के स्वतंत्रता दिवस की मधुर बेला पर, फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार को “भारतीय” नागरिकता मिलने पर हार्दिक बधाई.'

दरअसल, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के पास अभी तक कनाडा की नागरिकता थी. सालों से फिल्म इंडस्ट्री में रहने और भारत की फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बावजूद उन्होंने भारतीय नागरिकता नहीं ली थी, जिसकी वजह से अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता था. यही नहीं कई बार लोग उन्हें 'कैनेडियन कुमार' तक कहकर ट्रोल करते थे और ये तक कहते थे कि आप भारत में काम करते हैं लेकिन आपके पास भारत की नागरिकता तक नहीं है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next