एप डाउनलोड करें

‘कटरीना से अच्छी कोई मिली तो क्या तलाक लेकर दूसरी शादी कर सकते हैं?’, विक्की ने दिया मजेदार जवाब

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Fri, 19 May 2023 06:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विकी कौशल और सारा अली खान की जोड़ी बॉलीवुड की फ्रेश जोड़ियों में से एक है और पहली बार यह दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं और इनकी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Jara Bachke) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है| अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और ये ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया था जिसमें सारा अली खान और विकी कौशल ने बेहद ही ग्रैंड अंदाज में ऑटो रिक्शा में बैठकर एंट्री मारते हुए नजर आए| सोशल मीडिया पर सारा अली खान और विकी कौशल के अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के काफी सारे वीडियोस और तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही है |

इस इवेंट के दौरान अभिनेता विकी कौशल और सारा अली खान मीडिया से भी रूबरू हुई और इन दोनों कलाकारों ने पत्रकारों से खूब सारी बातचीत दी थी| इसी बीच विकी कौशल से एक पत्रकार ने उनकी पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर विकी कौशल को भी समझ में नहीं आया कि आखिरकार वह इस सवाल का जवाब क्या दें और कैसे दें हालांकि बाद में उन्होंने इस सवाल का तो जवाब दिया वह बहुत ही मजेदार था| तो आइए जानते हैं विकी कौशल से कैटरीना कैफ को लेकर इस इवेंट में क्या सवाल पूछा गया था |

 

 
 
 
 


दरअसल सारा अली खान और विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर अभी हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है| इस फिल्म में विकी कौशल और सारा अली खान ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है| वहीं कुछ समय तक शादीशुदा जिंदगी अच्छे से बिताने के बाद दोनों के रिश्ते में अनबन आ जाती है और इनका रिश्ता तलाक तक पहुंच जाता है ऐसे में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की कहानी को विकी कौशल के रियल लाइफ से जोड़कर एक पत्रकार ने उनसे कैटरीना कैफ को लेकर एक सवाल पूछ लिया|

दरअसल इवेंट में एक पत्रकार ने विकी कौशल से पूछा कि,” यदि कैटरीना कैफ से कोई अच्छी हीरोइन उन्हें मिलेगी तो क्या वह उनको तलाक देकर किसी और से शादी कर सकते हैं..? इस सवाल को सुनकर पहले तो विकी कौशल खूब हंसे परंतु बाद में उन्होंने इसका बहुत ही मजेदार जवाब दिया और अभिनेता ने जिस अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया वहीं के प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है|

पत्रकार के द्वारा पूछे गए इस सवाल पर विकी कौशल जोर जोर से हंसने के बाद जवाब देते हुए कहते हैं कि,” सर अभी मैं बच्चा हूं.. ठीक से बड़ा तो होने दो मुझे, ऐसे सवाल पूछ रहे हो.. शाम को मुझे घर भी जाना है..इन टेढ़े-मेढ़े सवालों का जवाब कैसे दूं अब?’ हालांकि विकी कौशल ने इस सवाल का जवाब 2 शब्दों में देते हुए कहा कि ‘जनमों-जनमों तक।’ विकी कौशल ने जो जवाब दिया उसका मतलब है कि वह कहना चाहते हैं कि वह जन्मो जन्मो तक कैटरीना कैफ का साथ देंगे और वहीं अभिनेता के इस जवाब और उनके अंदाज पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं जो कि काफी मजेदार है

गौरतलब है कि एक्ट्रेस सारा अली खान और अभिनेता विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है और वही फिल्म के रिलीज से पहले इसका ट्रेलर सामने आ चुका है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है| इस फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल के बीच जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है और वही विकी कौशल और सारा अली खान को पहली बार स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next