एप डाउनलोड करें

Learn-Earn Scheme : ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ में इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू, किसे मिलेगा लाभ, जानें पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश Published by: Pushplata Updated Fri, 19 May 2023 05:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी युवाओं को साधने में लगी है। यही कारण है कि युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए शिवराज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ पर मुहर लगा दी है। इसका नाम बदलकर ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ कर दिया गया है। इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रुपए तक दिए जाएंगे।

1 लाख युवाओं से होगी शुरूआत

‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ की जानकारी विशेष कैबिनेट में दी गई है। इसमें शुरूआती दौर में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। ये योजना 18 से 29 साल के उन युवाओं के लिए बनाई गई है। जो 12वीं, आईटीआई पास कर चुके हैं। जिसके लिए 8 से 10 हजार रुपए तक स्टाइफंड दिया जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा। इस योजना के 18 से 29 साल के उन छात्रों को मौका मिलेगा जो 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं।

कमलनाथ ने किया पलटवार 

इस योजना को लेकर पीसीसी कमलनाथ PCC Kamalnath ने कहा है कि प्रदेश सरकार गुमराह करने के कार्यक्रम कर रही है। विधानसभा चुनाव के 5 महीने बचे है, अब युवा याद आ रहे हैं। 18 साल तक सरकार को उनकी याद नहीं आई।

एक नजर में जानें योजना

  • 12 पास, ITI , UG , PG के युवा पात्र होंगे।
  • करीब 700 अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिलेगा।
  • लर्न एंड अर्न योजना का लाभ मिलेगा।
  • काम सीखने के बदले बच्चों को पैसा दिया जाएगा।
  • 12वीं पास को 8 हजार रुपए प्रति महीने दिया जाएगा।
  • ITI वालों को 8 हजार 500 रुपये महीने दिया जाएगा।
  • डिप्लोमा करनेवालों को 9 हजार रुपये महीने दिया जाएगा।
  • इससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • 15 जून से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
  • 1 अगस्त से बच्चों का काम करना शुरू जाएगा।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next