एप डाउनलोड करें

तारक मेहता शो दर्शको के लिए खुशखबरी : आखिरकार 14 साल बाद होने वाली है ‘पोपटलाल’ की शादी, ‘तारक’ के बाद होगी नए चेहरे की एंट्री

बॉलीवुड Published by: Pushplata Sachan Updated Sun, 18 Sep 2022 11:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टीवी के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा धारावाहिकों में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में चाहे कोई कलाकार आए या चाहे कोई कलाकार जाए दर्शकों का मनोरंजन कभी नहीं रुकता है. 14 साल में इस शो ने कई मोड़ देखे है लेकिन दर्शकों को कभी भी इस हास्य धारावाहिक ने निराश नहीं किया है. जुलाई 2008 में शुरू हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई कलाकार ऐसे है जो शुरुआत से ही शो के साथ जुड़े हुए है. 14 साल से निरंतर वे शो के साथ बने हुए है. वहीं कई कलाकारों ने शो में सालों तक रहने के बाद शो का साथ छोड़ा है. समय-समय पर मेकर्स पुराने कलाकारों के स्थान पर नए कलाकारों को भी लाते रहते हैं.

कुछ सप्ताह पहले ‘तारक मेहता’ का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया था. शो कई दिनों तक उनके बिना चलते रहा लेकिन अब शो में नए ‘तारक मेहता’ की एंट्री हो चुकी है. नए तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ नजर आ रहे हैं. लेकिन अब खबरें आ रही है कि शो में अब एक और नए चेहरे की एंट्री होने वाली है. खबरें मिली है कि अब शो में कोई ख़ास आने वाला है. बताया जा रहा है कि शो में अब जो नया कलाकार आने वाला है उसका श्याम पाठक यानी कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पत्रकार पोपटलाल के साथ खास रिश्ता जुड़ जाएगा. मेकर्स अब पोपटलाल की शादी करवाने के मूड में है.

बता दें कि शो की शुरआत से ही पोपटलाल कुंवारे है. उनकी शादी के कई मौके आए लेकिन कभी भी उनकी शादी नहीं हो पाई. बार-बार लगातार उनकी उम्मीदें टूटती गई. हालांकि अब उनके सिर पर सहरा सजने वाला है. इस साल जुलाई में शो के 14 साल पूरे होने पर दर्शकों से शो के निर्माता असित मोदी ने वादा किया था कि इस साल पोपटलाल की शादी भी हो जाएगी. अब असित मोदी अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद श्याम पाठक यानी कि पोपटलाल ने किया है कि शो में अब मिसेज पोपटलाल की भी एंट्री होने वाली है. सोशल मीडया पर शो एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चंपक चाचा, नए तारक मेहता, आत्माराम भिड़े और पोपटलाल नजर आ रहे 

इस वीडियो को शो के एक फैन पेज ने इंस्टा पर साझा किया है. इसमें नए तारक मेहता चचा जी के पैर छू लेते है और आशीर्वाद मांगते हैं. इसके बाद पोपटलाल कहते है कि जो नए-नए किरदार आने वाले है उनमें सबसे अहम मिसेज पोपटलाल है. इस पर आत्माराम भिड़े हंसने लगते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next