एप डाउनलोड करें

एमटीवी के मशहूर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के इस सीजन में पहली बार उदयपुर से चुनी गई देवांगिनी व्यास

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Sat, 30 Mar 2024 07:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

श्रेय अपने माता पिता कुलदीप व्यास एवं अंतिमा व्यास को दिया

उदयपुर. एमटीवी पर प्रसारित मशहूर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला का सीजन 15 इस बार उदयपुर वासियों के लिए ख़ास होगा. क्यूंकि पहली बार उदयपुर से प्रतियोगी का चयन किया गया है, साथ ही शो की शूटिंग भी उदयपुर में की गयी है. 30 मार्च 2024 से नेशनल टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले इस शो में उदयपुर से चुनी गई देवांगिनी व्यास आएँगी नज़र.

देवांगिनी व्यास से ख़ास चर्चा में उन्होंने बताया की वे मॉडलिंग एवं इंफ़्ल्यूएनसिंग में अपना करीयर बना रही है एवं जब उन्हें इस मशहूर रियलिटी शो में चुना गया तो वे बहुत ही उत्साहित हुई. उन्हें अपने खूबसूरत से शहर उदयपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और साथ ही उन्होंने बताया की शो की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड क्षेत्र के कई मशहूर चेहरों से भी रूबरू होने का मौका मिला.

जैसे की सनी लियॉन एवं तनुज विरवानी. व्यास ने बताया की शो 30 मार्च 2024 से जिओ सिनेमा और एमटीवी पर प्रसारित किया जायेगा और यह सीजन बोहोत दिलचस्प रहेगा, साथ ही उन्होंने अपने करियर के चयन और उसमे आगे बढ़ने का श्रेय अपने माता पिता कुलदीप व्यास एवं अंतिमा व्यास को दिया,

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next